मत पूछ मुसाफिर हाल परिंदे
का
उड़ने को बस एक पिंजरा है
सपनो की उड़ाने आज़ाद है
मगर पंख फ़ैलाने को जगह कुछ
ना ख़ास है
दाना मिलता है मेरी चहचाहट
सुनने को
पानी मिलता है मेरी धड़कन
जिन्दा रखने को
मेरी चीख को चहकना समजते है
मेरे दर्द को बहकना समजते
है
उनका मनोरंजन हो जाता है
इस काबिल एक परिंदा समजते
है
इस काबिल एक परिंदा समजते
है .......
No comments:
Post a Comment
Thanks for visit this blog