जिसको जो बोहना है बोह दो
बरखा का उपजाऊ मौसम है
चाहे तो दीवारें बोह दो
चाहे तो तलवारे बोह दो
चाहे सींचो खुशियाँ अपनी
चाहे तो सीमाऐं खींचो
हो सके तो सीचों फसल प्यार की
फसल पकेगी अंश मिलेगा
कही लाभ कही दंश मिलेगा
मेहनत से सिचोग़े इतना
उसमे इंसा कहाँ मिलेगा
अहम् का हल फिर चला न लेना
धरती को चुभा न देना
अगर कांटे ही बोने है
तो बैलों पे हल लगा ना देना
तेरे खेत खलिहान में
बस तेरा ही धान होगा
मेरी मेहनत मट्टी में
मेरा कहाँ मान होगा
मेरा क्या मैं तो चल दूंगा
भूखा तो किसान होगा
समझ के बो ना फसल अपनी
नहीं तो रूप मेरा तूफ़ान होगा
हो सके तो खुशियाँ बो ना
उससे जीवन खुशहाल होगा
फसल अगर काँटों की होगी
उसमें जीवन उलझ जायेगा
कहीं रिश्ता कट जायेगा
कहीं भरोसा फट जायेगा
बीज बो ने से दुःख ना होगा
पर काँटों की जब फसल पकेगी
उन काँटों की चुभन दुखेगी
जहर जब फैलेगा उसका
अखियों से फिर नदी बहेगी
लेकिन जो खुशियाँ बोयेगा
उसकी फसल खूब बिकेगी..
बरखा का उपजाऊ मौसम है
चाहे तो दीवारें बोह दो
चाहे तो तलवारे बोह दो
चाहे सींचो खुशियाँ अपनी
चाहे तो सीमाऐं खींचो
हो सके तो सीचों फसल प्यार की
फसल पकेगी अंश मिलेगा
कही लाभ कही दंश मिलेगा
मेहनत से सिचोग़े इतना
उसमे इंसा कहाँ मिलेगा
अहम् का हल फिर चला न लेना
धरती को चुभा न देना
अगर कांटे ही बोने है
तो बैलों पे हल लगा ना देना
तेरे खेत खलिहान में
बस तेरा ही धान होगा
मेरी मेहनत मट्टी में
मेरा कहाँ मान होगा
मेरा क्या मैं तो चल दूंगा
भूखा तो किसान होगा
समझ के बो ना फसल अपनी
नहीं तो रूप मेरा तूफ़ान होगा
हो सके तो खुशियाँ बो ना
उससे जीवन खुशहाल होगा
फसल अगर काँटों की होगी
उसमें जीवन उलझ जायेगा
कहीं रिश्ता कट जायेगा
कहीं भरोसा फट जायेगा
बीज बो ने से दुःख ना होगा
पर काँटों की जब फसल पकेगी
उन काँटों की चुभन दुखेगी
जहर जब फैलेगा उसका
अखियों से फिर नदी बहेगी
लेकिन जो खुशियाँ बोयेगा
उसकी फसल खूब बिकेगी..